Sunday, October 7, 2007

पोपुलर मीडिया में मुसलमानों की धार्मिक छवि

तस्वीर घर आपका स्वागत करता है
तस्वीरों के इस घर में हमारी नयी प्रस्तुती है भार्तिये मुसलमानों की धार्मिक छवि जो दिखायी देती है हमारे पोपुलर मीडिया में खास तौर पर कैलेंडर आर्ट और हिंदी फिल्मों में
आप से अनुरोध है कि आप इस नयी प्रस्तुती को देखें और इस के बारे में अपनी राये ज़रूर बतायें । अगर आपके पास कुछ अनोखी तसवीरें हैं जो हमारी वेबसाइट को और बेहतर कर सकती हैं तो हमें ज़रूर भेजें
शुक्रिया
युसूफ सईद

No comments: